Computer Ports and Connection Information in Hindi - कंप्यूटर पोर्ट्स और कनेक्शन
कंप्यूटर पोर्ट्स और कनेक्शन की जानकारी हिंदी में इमेजेज के साथ कैसे प्राप्त करे
पोर्ट्स और कनेक्शन ऑफ़ कंप्यूटर इन हिंदी
प्रशन 1. पोर्ट्स किसे कहते हैं ? अलग अलग प्रकार के पोर्ट्स और कनेक्शन का वर्णन करे |
उतर
:- पोर्ट एक प्रकार का चैनल हैं जिसके माध्यम से डाटा को इनपुट/आउटपुट और
प्रोसेसर के बीच में ट्रान्सफर किया जाता हैं |
अलग-अलग प्रकार के पोर्ट्स का वर्णन इस प्रकार हैं :-
1. USB ( यूनिवर्सल सीरियल बस ) :-
इस पोर्ट का प्रयोग पेरिफेरल डिवाइस जैसे :- माउस, मॉडेम, कीबोर्ड और
प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं |
2. Fire-wire ( फायर-वायर ) :-
इस पोर्ट का प्रयोग डिजिटल कैमरे को कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं |
यह USB से ज्यादा फास्टर होता हैं |
कंप्यूटर में मोजूद मदर बोर्ड और दुसरे component डायरेक्ट करंट का प्रयोग करते हैं |
पॉवर पोर्ट के माध्यम से alternating current को direct current मैं बदला जाता हैं |
3. Network Port (नेटवर्क पोर्ट ) :-
इस पोर्ट का प्रयोग एक कंप्यूटर को दुसरे कंप्यूटरस से कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं ताकि कंप्यूटरस के बीच मे इनफार्मेशन शेयर कर सके |4. पैरेलल पोर्ट और सीरियल पोर्ट :-
इस पोर्ट का प्रयोग प्रिंटर और डिवाइस को पर्सनल कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करने के लिए किया जाता हैं |5. डिस्प्ले एडाप्टर :-
- इस पोर्ट की मदद से हम एक मॉनिटर को अपने कंप्यूटर पर एक डिस्प्ले एडाप्टर से कनेक्ट कर सकते हैं |
- डिस्प्ले एडाप्टर कंप्यूटर से प्राप्त विडियो सिग्नल को उत्पन्न करता हैं, और एक मॉनिटर को एक केबल के माध्यम से भेजता है |
- डिस्प्ले एडाप्टर या तो मदर बोर्ड पर हो सकता हैं या फिर एक्सपेंशन कार्ड पर हो सकता हैं |
कंप्यूटर में मोजूद मदर बोर्ड और दुसरे component डायरेक्ट करंट का प्रयोग करते हैं |
पॉवर पोर्ट के माध्यम से alternating current को direct current मैं बदला जाता हैं |
0 comments:
Post a Comment